दूसरे दिन भी धरने पर बैठे रहे पीजी कॉलेज के छात्र, सदर विधायक ने दिया समर्थन





गाजीपुर। स्नातक के प्रथम वर्ष के द्वितीय सेमेस्टर में परीक्षा फॉर्म के लिए छात्रों से 500 रूपए अतिरिक्त शुल्क लिए जाने के विरोध में पीजी कॉलेज में छात्रनेताओं का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। धरनारत सभी छात्रों ने कहा कि जब तक अतिरिक्त शुल्क वापस नहीं किया जाता, धरना जारी रहेगा। इस दौरान धरने के दूसरे दिन सदर विधायक जैकिशुन साहू समेत पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष डॉ समीर सिंह मौके पर पहुंचे और धरने का समर्थन किया। उनके अलावा एनएसयूआई संगठन ने भी धरने का समर्थन किया। कहा कि छात्रों की मांगें जायज है। अगर जल्द ही विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों की मांग पूर्ण नहीं करता है, आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर पंकज पांडेय, दीपक उपाध्याय, अनुज कुमार भारती, प्रवीण विश्वकर्मा, उजाला जायसवाल, दुर्गेश यादव, राहुल यादव जरगो, शिवम पाल, अभिषेक यादव, रूद्र प्रताप चौबे, प्रवीण पाण्डेय, रविकान्त यादव, धनंजय कुशवाहा, अभिलाष यादव, परवेज, अच्छेलाल भारती, अभिषेक वर्मा, निखिल राज भारती आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भाकियू के पंचायत का हुआ आयोजन, बारिश के अभाव में सूखे की आशंका पर किसानों ने जताई चिंता
सरकारी एंबुलेंस का प्रयोग कर गर्भवती व जच्चा-बच्चा की बचाएं जान, हेल्प डेस्क से 348 गर्भवतियों को मिली मदद >>