सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन, पुलिस व राजस्व के रहे ज्यादा मामले
सैदपुर। नगर स्थित तहसील परिसर के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान फरियाद लेकर भारी संख्या में फरियादी पहुंचे। जहां पर उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश गुप्त ने सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की। तहसीलदार नीलम उपाध्याय समेत नायब तहसीलदार, ईओ आदि ने फरियादियों की फरियाद सुनी। इस दौरान सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 144 प्रार्थना पत्र आये। जिसमें से मौके पर महज 8 का ही निस्तारण किया जा सका। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान सबसे ज्यादा प्रार्थनापत्र राजस्व विभाग व पुलिस विभाग से सम्बंधित रहे। विभागीय कर्मियों को उपजिलाधिकारी ने निर्देश दिया। कहा कि निष्पक्षता व प्राथमिकता के आधार पर जनसमस्याओं का समाधान करें। इस दौरान सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
वहीं जखनियां में उपजिलाधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। जिसमें कुल 120 प्रार्थनापत्र आए, जिसमें से मौके पर 5 निस्तारित किया गया। एसडीएम ने निर्देश दिया कि समाधान दिवस में आई शिकायतों का समाधान बिना मौके पर पहुंचे हुए न करें। इस दौरान सर्वाधिक शिकायतें राजस्व संबंधी रही। इस मौके पर तहसीलदार रामजी, क्षेत्राधिकारी रविंद्र प्रताप वर्मा, नायब तहसीलदार जयप्रकाश सिंह, सत्येंद्र प्रताप, खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव, मनिहारी बीडीओ बृजेश अस्थाना आदि रहे।