एकमुश्त समाधान योजना के तहत हुई 20 लाख रुपये के राजस्व की वसूली
सैदपुर। कस्बा स्थित विद्युत वितरण खण्ड तृतीय के उपखंड कार्यालय में एकमुश्त समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान एक्सईएन आशीष चौहान ने लोगों की समस्याओं का समाधान किया। विद्युत उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया। जिसमें 2 किलोवाट तक के घरेलू उपभोक्ताओं को सरचार्ज से शत प्रतिशत राहत मिली। इस दौरान कृषि पम्पिंग सेट कनेक्शन, 5 किलोवाट तक व्यावसायिक कनेक्शनधारकों का भी शत प्रतिशत सरचार्ज माफ हुआ। पूरे डिवीजन में शुक्रवार को करीब 20 लाख रुपये की वसूली की गई।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज