केंद्र सरकार के 8 सालों की उपलब्धि गिनाने को भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने निकाली बाइक रैली
गाजीपुर। केन्द्र सरकार के लगातार आठ वर्षों की उपलब्धियों को लेकर भाजपा द्वारा मनाए जा रहे सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण पखवारे के तहत बुधवार को भाजयुमो अध्यक्ष अनुज अकेला के नेतृत्व में बाइक रैली निकाली गयी। रैली नगर कार्यालय विशेश्वरगंज टैक्सी स्टैंड से विकास तीर्थ तक निकाली गई। इस दौरान भाजपा सरकार द्वारा जनपद के विकास को गति प्रदान करने के क्रम में गाजीपुर से लखनऊ तक सिक्स लेन राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण, वाराणसी गोरखपुर फोरलेन, गंगा नदी पर रेल कम रोड पुल, रेलवे जोनल ट्रेनिंग सेंटर, वाशिंग पिट, डेमू-मेमू वर्कशॉप, रेल वैगन फैक्ट्री एवं गाजीपुर में मेडिकल कालेज की स्थापना आदि 8 वर्ष में हुए कई कार्यों को गिनाया गया। इसके लिए टैक्सी स्टैंड से मिश्रबाजार, महुआबाग, कचहरी के रास्ते पीरनगर विकास भवन होते महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के मुख्य द्वार तक बाइक रैली निकाली गयी। अध्यक्ष ने कहा कि बीते आठ वर्षों मे भाजपा नेतृत्व की सरकार के मुखिया नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता, शुचिता और ईमानदारी से राजनीति का जो मानक अपनाया है, वह देश के सम्मान और युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है। इस मौके पर जिला महामंत्री अविनाश सिंह, विवेकानंद राय, हर्षित सिंह, ऋषभ राय, अमरनाथ शर्मा, दुष्यंत अग्रहरि, चंदन बिंद, आशीष श्रीवास्तव, आशुतोष राय, अभिनव सिंह छोटू, शशांक राय, शुभम विश्वकर्मा गोलू, गौरव श्रीवास्तव, आदित्य विश्वकर्मा, अशोक कुशवाहा, योगेश शुक्ला, सुनील चौधरी, नन्दलाल यादव आदि रहे। समापन जिला महामंत्री प्रवीण सिंह ने किया। इसी क्रम में सैदपुर नगर में भाजपा कार्यकर्ता आशीष चौहान भी लोगों तक जाकर उनसे सरकार की उपलब्धियों को साझा कर रहे हैं। इस दौरान वो सीएचसी में पहुंचे और वहां आए सीएमओ डॉ. हरगोविंद व अधीक्षक डॉ. संजीव सिंह को कार्यों की सूची सौंपी।