नहीं थम रहा सपा समर्थकों का उपद्रव, भाजपा व आम आदमी पार्टी के बाद अब बसपा के वृद्ध को पीटा, फाड़ा पोस्टर, दी नामजद तहरीर





सैदपुर। विधानसभा चुनाव में मनबढ़ों द्वारा चुनावी प्रचार कर रहे लोगों संग मारपीट व पोस्टर आदि फाड़ने के मामले सैदपुर में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इस तरह की घटनाओं को देखकर बंगाल के चुनाव की याद आ जा रही है, जिसमें तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा अन्य दल के कार्यकर्ताओं संग खूनी लड़ाई तक लड़ी जा रही थी। बीते दिनों भाजपा विधायक समेत उनकी पत्नी, जिला पंचायत अध्यक्ष, आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष व प्रत्याशी के साथ सपा समर्थकों द्वारा की गई अराजकता व गांव में प्रचार न करने देने की घटना में कोई प्रगति भी नहीं हुई थी कि अब सपा समर्थकों ने बसपा के प्रचार वाहन का पोस्टर फाड़ दिया और उनकी गाड़ी में सपा का गाना बजाने का विरोध करने पर बसपा के वृद्ध नेता संग मारपीट की। जिसके बाद वृद्ध को गांव से भागना पड़ा। इस मामले में पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। मामला महमूदपुर हथिनी गांव का है। जहां मंगलवार की देर शाम बसपा का प्रचार वाहन क्षेत्र में घूमते हुए पहुंचा। वहां पहले से ही प्रद्युम्न यादव अपने दो साथियों के साथ खड़ा था और गाड़ी के पास पहुंचकर गाड़ी प्रभारी बसपा के वृद्ध नेता नंदलाल स्वामी को जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हुए वाली गलौज करने लगा और गाड़ी में सपा का गाना बजाने को कहने लगा। जब नंदलाल स्वामी व चालक ने विरोध किया तो प्रचार वाहन पर लगे पोस्टर को फाड़ दिया। इसके बाद उनके साथ मारपीट की। उनका कहना था कि गांव से बाहर जाकर अपना प्रचार करो। आसपास के लोग लालाजी प्रजापति, संतोष कुमार, संजय आदि ने आकर बीच बचाव किया। विधानसभा अध्यक्ष संतोष ने बताया कि हमारे प्रचार वाहन को चुनाव आयोग से इजाजत मिली है। लोकतंत्र में प्रचार करना सभी अधिकार है लेकिन जिस तरह से मनबढ़ युवक अपने अलावा किसी अन्य दल का प्रचार नहीं होने दे रहे हैं, ये चिंता का विषय है और समझ में नहीं आ रहा है कि प्रशासन मौन क्यों है? बता दें कि कुछ दिन पहले सराय सुल्तान में निषाद भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी सुभाष पासी की पत्नी रीना पासी की गाड़ी रोकने के साथ ही प्रचार वाहन पर लगे पीएम मोदी व सीएम योगी के पोस्टर को फाड़ दिया था। उसके बाद इकरा में रीना पासी और जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह जिस गाड़ी में बैठी थी उसे रोकने के साथ ही भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष रघुवंश सिंह पप्पू की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया था। रविवार की रात सईचना त्रिमुहानी पर आम आदमी के प्रत्याशी राकेश कुमार के भाई रविकांत को मारपीट कर घायल कर दिया था। लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं से प्रत्याशी व उनके समर्थक भयभीत हो गए हैं। इस संबंध में कोतवाल तेजबहादुर सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। मुकदमा कायम कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< डिवाइडर से टकराकर डाक विभाग के संविदाकर्मी की मौत, ससुराल से जा रहा था घर
कोहिमा में होने वाले 56वें राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता के टीम की हुई घोषणा, गाजीपुर से टीम प्रबंधक अमरजीत के साथ जाएंगी गोल्ड मेडलिस्ट शिल्पी >>