कोहिमा में होने वाले 56वें राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता के टीम की हुई घोषणा, गाजीपुर से टीम प्रबंधक अमरजीत के साथ जाएंगी गोल्ड मेडलिस्ट शिल्पी





गाजीपुर। आगामी 26 मार्च को नागालैंड के कोहिमा में 56वां राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है। जानकारी देते हुए यूपी एथलेक्टिस एसोसिएशन के सचिव पीके श्रीवास्तव ने बताया कि ये प्रतियोगिता नागालैंड एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा एएफआई के तत्वावधान में आयोजित कराया जा रहा है। जिसमें गाजीपुर के देवकली स्थित बड़हरा निवासिनी शिल्पी यादव पुत्री जितेंद्र यादव का चयन किया गया है। इस चयन के बाद पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। हृदयानंद सिंह की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स चयन समिति ने इस राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुने गए एथलीटों की घोषणा कर दी है। खिलाड़ियों का चयन 2021 के स्टेट क्रॉस-कंट्री चैंपियनशिप में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। इस दौरान टीम प्रबंधक के रूप में नरेंद्र कुमार आगरा, अमरजीत सिंह गाजीपुर, टीम कोच अजय कुमार पटेल यूपी पुलिस लखनऊ, कप्तान प्रिंस कुमार सहारनपुर व नीतू कुमारी प्रयागराज हैं। वहीं खिलाडी में 10 किमी में प्रिंस कुमार की कप्तानी में चंदन भारद्वाज वाराणसी, विशाल यादव जौनपुर, अनिल कुमार यादव बलिया, रवि कुमार पाल लखनऊ व बलराम यूपी पुलिस से हैं। पुरुष 8 किमी अंडर 20 में आकाश पटेल और सुमित पाल वाराणसी, सुनील कुमार आगरा, रोहन तेजनिया मुजफ्फरनगर, लव चौधरी हाथरस व पंकज कुमार चंदौली हैं। पुरुष अंडर 18 6 किमी में अमित चौधरी अलीगढ़, अभय कुमार गोरखपुर हैं। अंडर 16 2 किमी में अनिल कुमार हाथरस और दीपांशु मेरठ से हैं। महिला 10 किमी में नीतू कुमारी कप्तान के अलावा फूलन पाल अमेठी, रेबी पाल, अमृता पटेल और प्रेमलता यादव वाराणसी और ममता राजभर चंदौली से है।
अंडर 20 6 किमी में गाजीपुर से शिल्पी यादव, रीना शर्मा बाराबंकी, पूजा वर्मा गोरखपुर, ममता पाल चंदौली, रेणु यादव वाराणसी व संध्या हैं।
इधर प्रतियोगिता को लेकर बेहद उत्साहित गाजीपुर एथलेटिक्स संघ के सचिव डॉ. रूद्रपाल यादव ने कहा कि प्रतियोगिता में देश भर से बेहतरीन खिलाड़ी जुट रहे हैं और अपना बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। उनके बीच गाजीपुर की शिल्पी जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। कोच नागेंद्र ने बताया कि शिल्पी ने बीते दिनों राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 6 किमी में स्वर्ण पदक हासिल किया था। इस प्रतियोगिता में भी वो निश्चित ही मेडल लाएगी। डॉ. रूद्रपाल ने कहा कि उसके द्वार स्वर्ण पदक जीत लिया गया तो ये जिले के लिए इस इवेंट में किसी महिला खिलाड़ी द्वारा पहला पदक होगा और इससे आने वाले समय में महिला खिलाड़ियों को बेहद प्रेरणा मिलेगी। इस चयन पर संघ के अध्यक्ष अमरजीत सिंह समेत डॉ. सतपाल यादव, डॉ उमेश, राजेश, उपेंद्र, डॉ. विकास यादव, राजकुमार, दिवाकर, डॉ. अनिल कुमार विश्वकर्मा, रामअवध, कन्हैया, आनंद यादव, अशोक कुशवाहा, प्रमिला आदि ने शुभकामनाएं और बधाइयां दी हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नहीं थम रहा सपा समर्थकों का उपद्रव, भाजपा व आम आदमी पार्टी के बाद अब बसपा के वृद्ध को पीटा, फाड़ा पोस्टर, दी नामजद तहरीर
उड़नदस्ता टीम ने जखनियां की जिले की सीमाओं पर की चेकिंग, कई वाहनों से उतरवाए काली फिल्म >>