सड़क पर दिखी बसपा नेताओं की समझदारी, किया ऐसा काम कि विरोधी भी किए तारीफ





सैदपुर। नगर में रविवार को बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी डॉ. विनोद कुमार ने पदयात्रा निकाली। इस दौरान वो पैदल ही जनसंपर्क करने के लिए निकले। उनके साथ सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे। उनके यात्रा के दौरान वार्ड 8 में पुल के नीचे के एक बार असहज स्थिति तब हुई, जब सामने से पैदल ही सैकड़ों बसपा कार्यकर्ता आ रहे थे तो सामने से भाजपा के स्टार प्रचारक मनोज तिवारी भी रोड शो करते हुए हजारों कार्यकर्ताओं संग आ रहे थे। वहां पर बसपा कार्यकर्ता व प्रत्याशी ने समझदारी का परिचय देते हुए तत्काल वहीं से वार्ड 15 में मुड़ गए। जबकि मनोज तिवारी का वो रूट पूर्व निर्धारित नहीं था। समयाभाव के चलते वो रूट अंतिम वक्त में तय किया गया था। ऐसे में सामने भीड़ देख बसपाई तत्काल वार्ड 15 में मुड़ गए। इस बात की सराहना कुछ भाजपाई भी करते दिखे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< परिवार नियोजन और किशोर स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार पर हुआ मंथन, सम्मानित हुए 28 कोरोना योद्धा
2 मार्च को पीएम मोदी के गाजीपुर दौरे को लेकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे भाजपा के सह प्रदेश प्रभारी >>