परिवार नियोजन और किशोर स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार पर हुआ मंथन, सम्मानित हुए 28 कोरोना योद्धा
गोरखपुर। स्वास्थ्य विभाग ने सभी 23 शहरी स्वास्थ्य केंद्रों के लिए परिवार नियोजन और किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रमों पर अध्ययन आधारित कार्यशाला का आयोजन एक निजी होटल में रविवार को किया। जिसमें परिवार नियोजन एवं किशोर स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार पर मंथन किया गया। कार्यशाला का आयोजन स्वयंसेवी संस्था पापुलेशन इंटरनेशनल सर्विसेज (पीएसआई) इंडिया-द चैलेंज इनिशिएटिव ऑफ हेल्दी सिटीज (टीसीआईएचसी) के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशुतोष कुमार दूबे ने 28 कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए टीम भावना से काम करना होगा। समुदाय को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी देनी होगी। स्वस्थ समाज के लिए प्रजनन स्वास्थ्य और किशोर स्वास्थ्य एक महत्वपूर्ण घटक है। सीएमओ ने कोविड और कोविड टीकाकरण में चिकित्सकों के योगदान की सराहना की और इसी भावना से आगे भी कार्य जारी रखने की अपील की। संस्था के प्रोग्राम मैनेजर केवल सिंह सिसौदिया ने शहरी क्षेत्र में कार्य के दौरान के निष्कर्षों और चुनौतियों पर प्रस्तुतीकरण दिया। उन्होंने जून 2017 से लेकर दिसंबर 2021 तक के सफर पर भी प्रकाश डाला। विभिन्न टूल किट गेम भी करवाए गये। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (परिवार कल्याण) डॉ. नंद कुमार ने बताया कि कार्यशाला के जरिये उन बिन्दुओं के बारे में जानकारी हुई जिन्हें दूर कर गुणात्मक सेवाएं दी जा सकती हैं। शहरी क्षेत्र के बारे में एक सबसे अच्छा निष्कर्ष यह निकल कर आया है कि जिन लाभार्थियों ने परिवार नियोजन सेवाएं प्राप्त की हैं वह पुनः शहरी स्वास्थ्य केंद्रों से सेवा पाने की इच्छुक हैं। डेटा फीडिंग भी ठीक हुई है। इस मौके पर डिवीजनल कंसल्टेंट डॉ प्रीति सिंह, शाहपुर शहरी स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरप्रीत जोगिंदर पाल, बसंतपुर की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ पल्लवी श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम प्रबंधक पंकज आनंद, शहरी स्वास्थ्य समन्वयक सुरेश सिंह चौहान ने परिवार नियोजन और किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रमों में गुणात्मक सुधार की अपेक्षाएं बताईं और समुदाय तक प्रभावी संदेश पहुंचाने पर जोर दिया। चिकित्सा अधिकारी डॉ. पल्लवी श्रीवास्तव, डॉ. हरप्रीत, डॉ. शालिनी, डॉ. दिशा, डॉ सुधा गुप्ता, डॉ. शादाब परवीन, डॉ. सविता तिवारी, डॉ. अरूण कुमार वर्मा, डॉ. नेहा कपूर, डॉ. श्वेता समेत सभी शहरी स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को कोरोना योद्धा के तौर पर सम्मानित किया गया। एसीएमओ डॉ एके चौधरी, डॉ गणेश यादव, डॉ वीपी पांडेय, वरिष्ठ लेखाकार डॉ राजीव वर्मा, डिवीजनल एमईओ सुमन, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष चौरसिया, देवरिया डीपीएम पूनम, एआरओ एसएन शुक्ला, डीडीएम पवन, मनीष त्रिपाठी, अमरनाथ जायसवाल, आदिल फखर, टूनटून यादव, रमेश कुमार, मधुकर आदि मौजूद रहे। संचालन जिला क्वालिटी एश्योरेंस सेल के सहायक विजय श्रीवास्तव ने किया।