कृष्ण सुदामा समूह में खत्म हुआ 5 दिवसीय स्काउट गाइड शिविर, चेयरमैन डॉ. विजय ने निरीक्षण कर प्रशिक्षुओं से ली जानकारी
वाराणसी। क्षेत्र के कैथी स्थित कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशंस में आयोजित स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर शनिवार को समाप्त हुई। संस्थान से सम्बद्ध विभिन्न कालेजों के बीएड व बीटीसी के प्रशिक्षुओं ने आसमान तले टेंट निर्माण, कुकिंग, कैंप फायर एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहनीय प्रस्तुति की। कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटशन्स वाराणसी व सादात ग़ाज़ीपुर के चेयरमैन डॉ. विजय यादव के साथ ही आगन्तुकों व शिक्षकों ने बारी-बारी से 17 टोली द्वारा निर्मित टेंट का निरीक्षण किया और उनसे सवाल भी पूछे। तत्पश्चात सीमित संसाधनों के बीच छात्र-छात्राओं द्वारा बनाये गए लजीज भोजन का स्वाद चखा। चेयरमैन डॉ. विजय यादव ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें निरंतर अपने कर्तव्य पथ पर अग्रसर होने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि स्काउट तीन प्रतिज्ञाओं और नौ नियमों के अधीन काम करने के लिए प्रेरित करता है। इसका मूलमंत्र सेवा और समर्पण व अनुशासन है। स्काउट व्यक्ति के अंदर छिपे गुणों को बखूबी उभारना जानती है। गाइडर अंजली मौर्य और सविता रावत ने स्काउट नियम, उद्देश्य, प्रतिज्ञा, ध्वज शिष्टाचार, दिशाओं व ताली का ज्ञान, गांठ बंधन, प्राथमिक सहायता आदि के बारे में जानकारी दी। स्काउट के अध्यापक जनार्दन उपाध्यक्ष, प्रीतम कुमार, रामेश्वरी कृष्ण सुदामा संस्थान के प्राचार्य बीडी यादव, अशोक यादव, सहेंद्र यादव, सुनील यादव, शिवकुमार, श्रवण यादव, उषा यादव, रंजना यादव, सुनीता यादव आदि मौजूद रहे।