साढ़े 3 लाख की अघोषित नकदी को आयोग ने किया सीज, 5 दिनों पूर्व किया था बरामद, अब तक नहीं मिले कागजात
खानपुर। थानाक्षेत्र के सिधौना में वाहनों की चेकिंग के दौरान बीते 21 फरवरी को साढ़े 3 लाख की नकदी बरामदगी के बाद उसके कागजातों को तय समय में पेश न किए जाने के बाद आखिरकार निगरानी समिति के स्थानीय मजिस्ट्रेट राजकुमार सिंह ने उन रूपयों को सीज करते हुए वरिष्ठ कोषाधिकारी के पास जमा करा दिया। बता दें कि 21 फरवरी की रात में एफएसटी प्रभारी राजकुमार सिंह ने रात 9 बजे एक स्कॉर्पियो से साढ़ै 3 लाख रूपए बरामद किए थे और उन्हें जब्त करते हुए थाने के मालखाने में जमा करा दिया था। लेकिन 5 दिनों की समय सीमा बीतने के बावजूद नकदी स्वामी बलिया के हल्दी निवासी रविशंकर ने रूपए का आधिकारिक हिसाब नहीं प्रस्तुत किया, जिसके बाद रूपयों को चुनाव में प्रयोग किए जाने की आशंका को मानते हुए उन्हें सीज कर दिया और वरिष्ठ कोषाधिकारी के यहां जमा करा दिया।