अवैध शराब बनाने व बेचने वालों पर पुलिस ने की कार्रवाई, सैकड़ों लीटर लहन नष्ट, शराब संग गिरफ्तार





नन्दगंज। स्थानीय पुलिस ने क्षेत्र के कई गांवों में अवैध शराब का निर्माण कर बेचने वालों के यहां छापेमारी करते हुए ताबड़तोड़ कार्रवाई की। जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। भारी मात्रा में शराब व लहन नष्ट करते हुए गिरफ्तारियां भी कीं। विधानसभा चुनाव की तारीखें तय होने के बाद शांति व्यवस्था के तहत मुखबिर की पुष्ट सूचना के बाद थानाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कई स्थानों पर मय फोर्स छापेमारी की। इस दौरान सहेड़ी नवपुरवा में पलटू बिन्द के घर से बरामद 500 लीटर लहन नष्ट करने के साथ ही डीहियां टावर के बग़ल में अवैध शराब बेच रहे कमला बिन्द को 10 लीटर कच्ची शराब संग गिरफ्तार किया। ढेलवां में छापेमारी कर शराब बनाने की भट्ठी पकड़ी और उसे नष्ट किया। इसके बाद बहदुरां निवासी रामवृक्ष राम को 12 लीटर अवैध शराब संग पकड़कर थाने आए। टीम में एसओ के अलावा रजादी चौकी प्रभारी सुरेन्द्र नाथ सिंह, उपनिरीक्षक रामकुमार दुबे, शिवपूजन बिन्द, कां. चंद्रजीत यादव, धर्मेन्द्र कुमार, विपिन नायक, मकां प्रियंका शुक्ला आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अर्धसैनिक बल के जवानों संग सीओ ने किया रूटमार्च, की अपील
पुल पर शिकार का इंतजार कर रहा बदमाश अवैध तमंचे संग गिरफ्तार >>