अर्धसैनिक बल के जवानों संग सीओ ने किया रूटमार्च, की अपील





नंदगंज। भुड़कुड़ा क्षेत्राधिकारी गौरव कुमार के नेतृत्व में अर्धसैनिक बल के जवानों व नंदगंज पुलिस ने विधानसभा चुनाव में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु रूट मार्च किया, साथ ही गांव के लोगों से संवाद भी स्थापित किया। सीओ ने गांव वालों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में बिना डर व भय के वोट करने की अपील की। थानाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने ग्रामीणों से कहा कि कोई भी लालच या प्रलोभन दे, डराए धमकाए तो इसकी सूचना पुलिस को दें। तत्काल उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान उन्होंने सौरम, नंदगंज बाजार, श्रीगंज, धरवां, धामूपुर, बड़हरा, पहाड़पुर, बंतरा, नैसारा, मुस्लिमपुर, देवकली आदि दर्जनों गांवों में रूट मार्च किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< निजी बस को सुनसान में रोककर आधा दर्जन मनबढ़ों ने किया पथराव, सांसत में अटकी यात्रियों की सांस
अवैध शराब बनाने व बेचने वालों पर पुलिस ने की कार्रवाई, सैकड़ों लीटर लहन नष्ट, शराब संग गिरफ्तार >>