भीखा साहब चेतक दौड़ प्रतियोगिता में बिहार की मधु के चेतक ने मारी बाजी, वीर बहादुर को दूसरा स्थान
जखनियां। मकर संक्रांति के मौके पर क्षेत्र के भुडकुडा स्थित महंथ श्री रामबरन दास इंटर कॉलेज में भीखा साहब चेतक दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन इस वर्ष भी किया गया। जिसमें प्रथम चक्र के दौड़ में वीर बहादुर यादव का चेतक सवार साधु यादव व उदय भान सिंह का चेतक सवार पोगा यादव, दूसरे राउंड में जमींदार सिंह का चेतक सवार मुंशी यादव व सुनील सिंह का चेतक सवार पंकज, तीसरे राउंड के दौड़ में मधु यादव चौसा बिहार का चेतक सवार हीरालाल यादव व भागीरथ यादव का चेतक सवार बैजनाथ यादव प्रथम व द्वितीय रहे। पहले राउंड के विजेताओं के बीच पुनः फाइनल प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसमें प्रथम स्थान मधु यादव चौसा बिहार सवार हीरालाल यादव व दूसरा स्थान वीर बहादुर यादव सवार साधु यादव का रहा। वहीं भागीरथ यादव सवार बैजनाथ यादव तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार के रुप में एलईडी टीवी तथा नकद धनराशि दी गई। द्वितीय पुरस्कार के रुप में कूलर, धनराशि व तृतीय पुरस्कार के रुप में साइकिल दी गई। बता दें कि ये प्रतियोगिता ग्रामीणों के सहयोग से कराई जाती है। जिसमें चंद्रदेव यादव, दीनानाथ यादव, राजेश यादव, आनंद सिंह, गोपाल यादव, मूरत यादव, सुरेंद्र यादव आदि ने सहयोग किया। इसके पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन सर्वानंद गिरी ने किया।