स्वार्थवादी पार्टी सपा सरकार के मुखिया ने सिर्फ अपने घर सैफई, कन्नौज, इटावा व मैनपुरी को जोड़ने के लिए कराया आगरा एक्सप्रेस वे का निर्माण - पूर्व मुख्यमंत्री


जंगीपुर। ‘रामकोला के किसानों पर गोलियां क्यों चलवाई गयी थीं? 2012 से 2017 तक प्रदेश में इटावा, मैनपुरी, सैफई, कन्नौज, रामपुर, आजमगढ़ जैसे सिर्फ 5 से 6 जनपदों को 24 घंटे बिजली की व्यवस्था देने वाली पूर्ववर्ती सरकार में बाकी के पूरे प्रदेश को सिर्फ 5 घंटे ही बिजली क्यों मिलती रही?’ मंगलवार को जंगीपुर स्थित कृषि मंडी में आयोजित किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान सांसद जगदंबिका पाल ने बतौर मुख्य अतिथि कहीं। कहा कि जिस गाजीपुर की पहचान महज 5 सालों तक पूरे प्रदेश तक नहीं थी, आज उसकी पहचान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मनोज सिन्हा के कार्यों से पूरे देश में हो गई है। उन्होंने समाजवादी पार्टी की राजनीति को स्वार्थवादी बताते हुए उस पर चोट की और कहा कि सड़क के निर्माण के नाम पर सपा सरकार के मुखिया और उनके परिवार के लोगों की राजनीति चमक सके, इसके लिए राजधानी से उनके घर सैफई, इटावा, मैनपुरी और कन्नौज को जोड़ने वाले आगरा एक्सप्रेस वे का निर्माण करवाया गया। इससे बड़ी स्वार्थ की राजनीति भला और क्या हो सकती है? कहा कि ये सारी बातें व प्रश्न उत्तर प्रदेश की जनता भूली नहीं है। कहा कि आज गाजीपुर से लखनऊ की दूरी कम हुई है, प्रदेश के सभी जनपदों को 20 से 22 व 24 घंटे बिजली मिल रही है, सरकार की योजनाओं का लाभ पात्रता के आधार पर अगर सबको समान रुप से मिल रहा है तो इसके पीछे मात्र एक कारण है और वह है कि अब व्यवस्था बदल गयी है। क्योंकि 2017 में प्रदेश की सरकार बदल गयी थी। विपक्षी नेताओं को ललकारते हुए कहा कि सब कुछ तो देख लिया, किस-किससे गठबंधन नहीं किया। कहा कि ऐसे लोगों को इसे कोई फायदा नहीं होने वाला है। ओमप्रकाश राजभर पर कहा कि अगर 2017 के चुनाव में उन्हें भाजपा रूपी बैसाखी नहीं मिली होती तो वो कभी विधायक भी नहीं बन सकते थे। पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा सरकारों को किसान हितैषी बताते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह द्वारा पति की मृत्यु के बाद जमीन के वरासत में महिलाओं को जोड़ने का प्रावधान किया गया तो राजनाथ सिंह की सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड दिया। अब सभी पर भारी पड़ते हुए योगी आदित्यनाथ ने किसानों के सभी कर्ज को माफ करते हुए केंद्र सरकार ने सभी किसानों को किसान सम्मान निधि दिया। कहा कि ये खैरात और सहयोग नहीं बल्कि भगवान रूपी किसानों के सम्मान का एक तरीका है, ताकि वो छोटी जरुरतों के लिए उन्हें कहीं और जाना न पडे़। पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष प्रभुनाथ चौहान ने किसानों की निष्ठा को लेकर कहा कि किसान हमें ऑक्सीजन, पानी, अन्न आदि प्रदान करता है, उसकी व्यवस्था करता है तो किसान भगवान है और उनके हितैषी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह व आमोद श्रीवास्तव ने किसानों के पांव पखारे तो मुख्य अतिथि ने माल्यार्पण कर उनका सम्मान किया। इस दौरान एमएलसी विशाल सिंह, पूर्व मंत्री विजय मिश्र, किसान मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ. विजय यादव, जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह आदि ने भी संबोधित किया। इस मौके पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा, बृजेन्द्र राय, राजन सिंह, रामनरेश कुशवाहा, ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, अवधेश राजभर, अच्छेलाल गुप्ता, राजकुमार झंवर, शशिकान्त शर्मा, बीके त्रिवेदी, कृष्णानन्द राय, संकठा मिश्रा, चतुर्भुज चौबे, हरेन्द्र यादव, सुरेश बिंद, शैलेष राम, विश्वप्रकाश अकेला, हिमांशु सिंह, सत्यदेव यादव, बबलू सिंह, शैलेंद्र सिंह, शुभांशु मिश्रा, पूनम मौर्य, किरन सिंह, रंजू शर्मा, पप्पू सिंह, त्रिलोकी कुशवाहा, दीपक सिंह, दुर्गेश सिंह, मन्नू सिंह, राधेश्याम शर्मा, धनन्जय चौबे आदि रहे। संचालन श्यामराज तिवारी ने किया।
