भाजपा नेता ने गरीबों में बांटा कंबल





भीमापार। क्षेत्र के मंगारी गांव स्थित मुसहर बस्ती के गरीबों में भाजपा नेता रघुवंश सिंह पप्पू द्वारा कंबल वितरण किया गया। ठंड में कम्बल पाकर उनके चेहरे खिल उठे। रघुवंश सिंह पप्पू ने कहा कि इस तरह के कार्य करने से न सिर्फ मानसिक सन्तुष्टि मिलती है, बल्कि इससे समाज का एक तबका भी सुरक्षित रहता है। कहा कि हर व्यक्ति का मानवीय दायित्व है कि वो अपने से कमजोर व्यक्ति की सहायता करे, ताकि समाज सुचारू रूप से चलता रहे। इस मौके पर विनोद सिंह, लालपरीखा पटवा, मोती विश्वकर्मा, परिश्रम यादव, लालजी राजभर आदि उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< टीबी उन्मूलन के लिए समिति ने ली शपथ, समिति अध्यक्ष व डीएम ने दिया निर्देश
बार एसोसिएशन का हुआ चुनाव, दोबारा अध्यक्ष बने रमेश सिंह, राजेंद्र राम महामंत्री >>