न्यू ईयर पर केंद्र सरकार का देश के सभी ‘नए पिताओं’ को नया तोहफा, मिलेगी 730 दिनों की ये सौगात





नोएडा। नए साल पर केंद्र सरकार ने अपने पुरूष कर्मचारियों को तोहफा दिया है। अब बच्चों की देखभाल के लिए पुरूष कर्मचारियों को भी छुट्टियां मिलेंगी। वो भी 730 दिनों की। जी हां......अभी तक केवल महिलाओं के लिए ही चाइल्ड केअर लीव का प्रावधान था लेकिन अब पुरूष कर्मचारियों को भी ये सुविधा मिलेगी। इसके लिए गुरूवार को नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। लेकिन ध्यान रहे कि ये सुविधा केवल विधुर या एकल पिता के रूप में बच्चों की जिम्मेदारी संभालने वाले कर्मचारियों को ही मिलेगी। पुरूष कर्मचारियों के लिए चाइल्ड केअर लीव की सिफारिश 7वें वेतन आयोग ने की थी। जिस पर सरकार ने विचार विमर्श के बाद मुहर लगा दी है और नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। इस नए नियम के मुताबिक पुरूष कर्मचारी को 730 दिन की छुट्टी बच्चों की देखभाल के लिए मिलेगी। सिर्फ यही नहीं कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए अर्जित अवकाश में भी संशोधन किया गया है। जिसके मुताबिक जनवरी और जुलाई महीने के पहले ही दिन पांच दिन की एडवांस लीव हर कैलेंडर वर्ष में उनके खाते में जोड़ दी जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< राफेल डील पर आगे बढ़ी भारत और फ्रांस की सरकार, भारत ने चुकाई डील की 25 फीसदी रकम
अगर आप किसान हैं और चुकाते हैं समय पर बैंक का कर्ज तो आपके लिए केंद्र सरकार ला रही है अब तक की ये सबसे बेहतरीन योजना >>