बिना एसडीएम की इजाजत के नहीं होगी सार्वजनिक रामलीला, पुलिस बूथ के लिए हाईवे पर दें जमीन - एसपी सिटी
देवकली। दुर्गा पूजा समिति व रामलीला समिति की बैठक बुधवार को नंदगंज थाना परिसर में हुई। इस दौरान एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने कहा कि दुर्गा पूजा व रामलीला का आयोजन शासन की गाइड लाइन के अनुसार किया जाएगा। इस दौरान बातचीत में एसपी सिटी ने देवकली में हाइवे पर पुलिस बूथ बनाने के लिए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सोनू तिवारी, रामलीला समिति व दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष से हाईवे पर जमीन उपलब्ध कराने की बात कही। ताकि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था माकूल हो सके। थानाध्यक्ष सत्येन्द्र नाथ राय ने कहा कि गाइड लाइन के तहत दुर्गा पूजा व रामलीला के आयोजन के दौरान मास्क, सेनेटाइजर रखना आवश्यक है। रामलीला समेत सभी कार्यक्रम खुले मैदान में आयोजित किए जाएंगे। कहा कि दुर्गापूजा के दौरान अब तक प्रतिमाएं स्थापित करने की इजाजत नहीं मिली है। शासन से निर्देश आने पर सूचित किया जाएगा। कहा कि आयोजनों के लिए एसडीएम से अनुमति लेना अनिवार्य है। इस मौके पर चौकी इंचार्ज सुरेन्द्र नाथ सिंह, रामलीला समिति के अध्यक्ष प्रभुनाथ पांडेय, प्रबंधक अरविन्द लाल श्रीवास्तव, त्रिलोकी नाथ गुप्ता, दुर्गा पूजा समिति अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार मौर्य, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सोनू तिवारी आदि रहे।