जिम्मेदारों की कुंभकर्णी नींद से कई माह से गंदे व बदबूदार पानी से घिरा स्कूल, गिरकर चोटिल हो रहे बच्चों का नाम कटवाना चाह रहे अभिभावक





खानपुर। क्षेत्र के बैरहिया स्थित प्राथमिक विद्यालय पूरी तरह गंदे बदबूदार बरसाती पानी से घिर चुका है, जिसके चलते स्कूली बच्चों सहित शिक्षकों को उसी सड़े और बदबूदार पानी से भरे गड्ढों से होकर स्कूल पहुंचना जैसे नियती बन चुकी है। पिछले एक साल से शिक्षा विभाग सहित ग्राम प्रधान की तरफ से इस जलजमाव की समस्या के निदान के लिए किसी तरह का प्रयास देखने को नहीं मिला है। जबकि बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि स्कूल परिसर में बिना भीगे जाने के लिए बच्चों ने खतरनाक ढंग से बांस और पत्थर के टुकड़ों से एक मार्ग बनाया है, जिसके चलते कभी भी हादसा हो सकता है। इसमें कई विद्यार्थी कीचड़ और पानी में गिरकर चोटिल और गंदे भी हो चुके हैं। दर्जनों बच्चों के ड्रेस, कॉपी-किताब कीचड़ और पानी में गिरकर खराब हो चुके हैं। परिसर में लगे तीनों हैण्डपम्प पूरी तरह से इस गंदे पानी में डूब चुके हैं, ऐसे में अब बच्चे भी उस कीचड़युक्त जमीन से निकला हुआ पानी पीने को विवश हैं। बीते एक महीने में दर्जन भर बच्चे इस गंदे और सड़ांध भरे पानी की वजह से बीमार पड़ चुके हैं। स्थिति ये है कि अब कई अभिभावक अपने बच्चों को संक्रामक व मौसमी बीमारियों से बचाने के लिए स्कूल भेजने से मना कर रहे हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पोषण अभियान को जन आंदोलन बनाकर ही मिल सकती है कुपोषण पर जीत - डीपीओ
बिना एसडीएम की इजाजत के नहीं होगी सार्वजनिक रामलीला, पुलिस बूथ के लिए हाईवे पर दें जमीन - एसपी सिटी >>