चौरी-चौरी मेल ट्रेन का ठहराव जखनियां में कराने की लोगों ने की मांग, यातायात का प्रमुख साधन है ये ट्रेन





जखनियां। वाराणसी-भटनी व गोरखपुर के बीच चलने वाली चौरी चौरा प्रमुख मेल ट्रेन का जखनियां रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं होने से लोगों को प्रयागराज, कानपुर, गोरखपुर तक आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कोविड काल में ट्रेनों का परिचालन बंद होने के बाद बंद ट्रेनों को अब पुनः चलाया गया है। परंतु इस रेलमार्ग की प्रमुख ट्रेन चौरी चौरा ट्रेन का ठहराव जखनियां रेलवे स्टेशन पर दोबारा नहीं हो सका। गौरतलब हो कि कोविड का असर कम होने के उपरांत रेलमार्ग पर पैसेंजर व मेल ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया। जिसमे अभी भी कई पैसेंजर व मेल ट्रेन को चालू नही किया है। जखनियां क्षेत्र के लोगों के सामने मऊ या वाराणसी तक जाने के लिए बस-जीप जैसे साधनों का भी अभाव है। इस क्षेत्र के लोगों को यातायात का प्रमुख साधन ट्रेन ही है। क्षेत्रीय जनता ने इस रेलखंड की बंद ट्रेनों को चालू करने के साथ ही चौरीचौरा का ठहराव जखनियां में कराने की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< तो क्या सवर्ण होने का अभिशाप झेल रहा ये पिता? दिव्यांग बेटी को लेकर शौचालय में रहने को है विवश, पीएम मोदी व सीएम योगी का दावा हो रहा फ्लॉप
भाजपा अनुसूचित मोर्चा के 34 मंडल अध्यक्षों की सूची जारी, देखें नाम - >>