खानपुर थाने के पास जलनिकासी न होने से आधा दर्जन घर बरसाती व जलनिगम के पानी से डूबे, पलायन कर रहे लोग





खानपुर। थाना परिसर के पास डगरा में करीब आधा दर्जन घरों में बरसाती पानी घुसने से जनजीवन प्रभावित हो गया है। थाना से लगे हुए डगरा पर करीब एक दर्जन परिवार रहते है और पास में ही जलनिगम की पानी टंकी भी है। लगातार हो रही बारिश के चलते व समुचित पानी की निकासी न होने से यहां बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। बीते 10 दिनों से लोगों के घरों में बरसाती पानी सड़ने के चलते बेहद दुर्गंध का माहौल बन गया है। गांव निवासी शंकर राजभर, सीता राजभर, संजय चौरसिया, नान्हक यादव, चंद्रशेखर विश्वकर्मा आदि के घरों में बारिश का पानी प्रवेश कर गया है। निकलने के रास्तों पर घुटने भर पानी जमा होने से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। जलभराव वाले घरों के कई लोग घर छोड़कर परिवार के साथ पलायन कर गए हैं। जलनिकासी के अभाव में कई घरों में बारिश व नाले का गंदा पानी प्रवेश कर गया है। बूढ़े और बच्चे घरों में कैद हो गए हैं। परेशान परिवारों का कहना है कि शाम होते ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है। इस स्थिति को बढ़ाने में जलनिगम के फ़टे पाइप से लगातार बह रहा पानी भी जिम्मेदार है। इसके चलते समस्या का सामाधान होने की बजाय समस्या लगातार बढ़ रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विधायक सुभाष पासी की फिर दिखी मानवता, मुंबई से बजरिए विमान भिजवाया गोलगप्पा विक्रेता का शव
तो क्या सवर्ण होने का अभिशाप झेल रहा ये पिता? दिव्यांग बेटी को लेकर शौचालय में रहने को है विवश, पीएम मोदी व सीएम योगी का दावा हो रहा फ्लॉप >>