भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा : निर्माण के चंद माह में ही जमींदोज हुई स्कूल की चहारदीवारी, नहीं झेल सकी मामूली बारिश





कर्नलगंज। क्षेत्र के परसपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय गौंड़री पुरवा में चंद महीने पहले बनाई गई गुणवत्ता एवं मानक विहीन चहारदीवारी मामूली बारिश भी नहीं सह सकी और भरभराकर जमींदोज हो गई। इस बाबत स्थानीय लोगों ने बताया कि कंपोजिट विद्यालय चांदपुर में तैनात अध्यापक दुर्गा प्रसाद शर्मा द्वारा वर्ष 2012 में ही बाउंड्रीवाल के निर्माण के लिए आई धनराशि को आहरित कर लिया गया था। इस कारनामे की जानकारी खण्ड शिक्षा अधिकारी परसपुर दिनेश कुमार मौर्य को हुई तो उनके द्वारा काफी लिखा पढ़ी करने व निर्देशों के बाद वर्ष 2021 में ही मानक को ताक पर रखकर चहारदीवारी का निर्माण कार्य कराया गया था। लोगों का कहना है कि केवल सफेद बालू और सीमेंट से ही चहारदीवारी का निर्माण कराया गया था। यदि उसमें मौरंग भी मिलाया गया होता और मानक गुणवत्ता के अनुरूप कार्य होता तो चहारदीवारी नहीं ढहती। कहा कि ये भ्रष्ट कार्यप्रणाली व भारी पैमाने पर कमीशनखोरी का पोल खोलने वाली घटना है। कहा कि संयोग अच्छा था कि कोरोना के चलते स्कूल बंद हैं, अगर स्कूल खुले होते तो बच्चों की जान को भी खतरा हो सकता था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< समझाने के बावजूद न मानने पर दो पक्षों से 11 का हुआ चालान, जमीन को लेकर था विवाद
राज्यपाल व मुख्यमंत्री का मिला संग, बच्चों के चेहरे का खिला रंग, कोरोना के चलते परिजनों को खोने वाले बच्चों के लिए खाते में भेजे गए 4.86 करोड़ रूपए >>