समझाने के बावजूद न मानने पर दो पक्षों से 11 का हुआ चालान, जमीन को लेकर था विवाद





नन्दगंज। क्षेत्र के कई गांवों में विवाद करने वाले 11 लोगों के खिलाफ गुरूवार को स्थानीय पुलिस ने शांतिभंग की धारा में कार्रवाई करते हुए उनका चालान कर दिया। थानाध्यक्ष सत्येंद्र राय ने बताया कि गुरूवार को अगस्ता सलामतपुर व मउपारा गांव के लोगों के बीच जमीन का विवाद चल रहा था। इस बाबत उन्हें मौके पर जाकर पुलिस ने समझाने की भरसक कोशिश की लेकिन विवाद खत्म नहीं हुआ। जिसके बाद मामले को खत्म करने के लिए 11 लोगों का शांतिभंग की धारा में चालान कर दिया गया। बताया कि अगस्ता सलामतपुर के मदन गोपाल, अशोक राम, मनीष कुमार, अवधेश कुमार, राजेश दुबे व मउपारा गांव के मुंशी, रामनरेश, राजेंद्र, अवधेश, राजकुमार व राधेश्याम के खिलाफ कार्रवाई की गई।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< लोगों की शंकाओं का समाधान कर बनवाएंगे आयुष्मान कार्ड, ग्राम प्रधानों के सहयोग से करेंगे जागरूक
भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा : निर्माण के चंद माह में ही जमींदोज हुई स्कूल की चहारदीवारी, नहीं झेल सकी मामूली बारिश >>