सेना की मुठभेड़ में मारे जाने वाले आतंकी के बारे में हुआ ये बड़ा खुलासा





श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में चार दिन पहले सेना से मुठभेड़ में मारे गए आतंकी के बारे में अब एक बड़ा खुलासा हुआ है। मुठभेड़ में मारे गए आतंकी साकिब बिलाल एक थिएटर आर्टिस्ट था। ये वही लड़का है जिसने कश्मीरी अलगाववादियों पर बनी फिल्म हैदर में छोटा सा रोल किया था। साकिब इसी साल एक अन्य लड़के के साथ लापता हो गया था, जिसके बाद उसके आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा में शामिल होने की बात सामने आई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांदीपुरा का शाकिब बिलाल और 9वीं क्लास का एक लड़का लश्कर के एक आतंकी के साथ मारा गया था। सेना का ये ऑपरेशन करीब 18 घंटे तक चला था। हालांकि बिलाल के परिवार को यह समझ ही नहीं आया कि उसने आतंकवाद का रास्ता क्यों चुना। परिवार ने करीब उसकी हर जगह तलाश की लेकिन वो कहीं नहीं मिला। बिलाल के चाचा आसिम एजाज ने कहा, एक महीने के बाद हमने जो देखा उस पर भरोसा करना भी मुश्किल था। उसकी दिलचस्पी इंजीनियरिंग में थी लेकिन पता नहीं क्यों उसने आतंकवाद को चुना। बिलाल के परिवार ने बताया कि उसने 10वीं के एग्जाम डिस्टेंक्शन के साथ पास किए थे और 11वीं में फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स पढ़ रहा था। इसके अलावा उसे फुटबॉल, ताइक्वांडो और कबड्डी खेलना पसंद था। परिवार ने कहा कि बिलाल थिएटर का अच्छा एक्टर था। उसे प्ले करने के लिए ओडिशा भी भेजा गया था लेकन पता नहीं ऐसी कौन सी बात उसके दिमाग में असर डाल गई कि उसने आतंक का रास्ता पकड़ लिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 26.3 करोड़ किसानों को सौगात देने की तैयारी में मोदी सरकार, 4 लाख करोड़ का कर्ज माफ कर बनाएगी रिकार्ड
अगले जन्म में अच्छा बनने का वादा कर फांसी से लटका इंजीनियर >>