अगले जन्म में अच्छा बनने का वादा कर फांसी से लटका इंजीनियर





सहारनपुर। कोतवाली सदर बाजार के ठीक सामने पेपर मिल अधिकारियों के आवासीय परिसर में रह रहे इंजीनियर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें बीमारी से परेशान होकर मृतक ने खुदकुशी किए जाने की बात लिखी है। मुजफ्फरनगर के मोहल्ला कंबल वाला निवासी अश्वनी गोयल (54 वर्ष) पेपर मिल में बतौर इंजीनियर तैनात थे। पिछले कुछ समय से वह बीमार चल रहा थे। पुरानी मंडी में रहने वाले मृतक के मौसा कोमल प्रसाद के मुताबिक, पेपर मिल प्रबंधन ने पिछले कुछ समय से अश्वनी गोयल को खरीद विभाग से जोड़ दिया था। 8 दिसंबर से अश्वनी गोयल छुट्टी पर भी था। इंजीनियर ने गुरुवार की सुबह अपने फोन कर कहा, कि बीमारी के कारण वह परेशान है और जीने की तमन्ना नहीं रही है। जिस पर उन्होंने उसे समझाते हुए दोपहर में आकर मिलने को कहा था। दोपहर करीब 12 बजे कोमल प्रसाद ने मृतक को फोन किया, मगर फोन नहीं उठा। जिसके बाद शाम करीब चार बजे कोमल प्रसाद, अश्वनी गोयल के आवास पर पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। इंजीनियर अश्वनी गोयल फांसी के फंदे पर लटका मिला। उसकी मौत हो चुकी थी। कोमल प्रसाद ने तत्काल कोतवाली सदर बाजार पुलिस को सूचना दी तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को फंदे से उतरवा पोस्टमार्टम को भिजवाया। पुलिस को कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है। इंस्पेक्टर अशोक सोलंकी ने बताया कि सुसाइड नोट में मृतक ने बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या किए जाने की बात लिखी है। साथ ही अपने भाइयों का भी जिंदगी भर सहयोग करने पर आभार जताते हुए लिखा कि अगले जन्म में वह अच्छा काम ही करेगा और परिजनों के लिए अच्छा बनेगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सेना की मुठभेड़ में मारे जाने वाले आतंकी के बारे में हुआ ये बड़ा खुलासा
चंदौली : 4 दोस्तों की मौत का राज कुत्ते ने अपनी जान देकर खोला >>