शिक्षकों संग बैठक कर एचईओ ने दिया संचारी रोग उन्मूलन का निर्देश





बहरियाबाद। जखनियां बीआरसी सभागार में संचारी रोग नियंत्रण एवं उन्मूलन के लिए स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार यादव ने जखनियां बीआरसी के प्राध्यापकों संग बैठक की। इस दौरान उन्होंने संचारी रोग नियंत्रण एवं उन्मूलन, कोविड-19 सहित अन्य संक्रामक महामारी के लक्षण के बारे मे बताया। कहा कि जुलाई माह तक ये अभियान चलाया जाएगा। बताया कि जितने भी छुआछूत की बीमारियां होती हैं, वो सभी संचारी रोग की श्रेणी में आती हैं। इस अभियान में अध्यापकों के साथ स्वास्थ्यकर्मी, आंगनबाडी कार्यकत्रियां आदि सभी मिलकर डोर टू डोर जाकर अभिभावकों से मिलेंगी तथा इन बीमारियों के लक्षणों की जानकारी देंगी। इसके अलावा रोगियों को चिह्नित कर उनका उपचार भी कराएंगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अनोखे अंदाज में मनेगा दंडी स्वामी का परिनिर्वाण दिवस, इन चिकित्सकों को होगा सम्मान
युवा सपा नेता ने सपा मुखिया से लिया आशीर्वाद, जिले में युवाओं को संगठित कर 2022 में सपा सरकार के लिए कसी कमर >>