अनोखे अंदाज में मनेगा दंडी स्वामी का परिनिर्वाण दिवस, इन चिकित्सकों को होगा सम्मान
दुल्लहपुर। किसान आंदोलन के प्रणेता परमहंस दंडी स्वामी सहजानंद सरस्वती के 26 जून को होने वाले परिनिर्वाण दिवस को उनके पैतृक गांव पर अनोखे ढंग से मनाने की तैयारी चल रही है। प्रत्येक वर्ष उनके पैतृक गांव देवां में तथा दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन पर लगी प्रतिमा के समक्ष विभिन्न कार्यक्रम होते हैं किंतु इस बार वैश्विक महामारी के चलते बेहद सादगी के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजक व कमला पांडेय एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि कोरोना महामारी में झोलाछाप डॉक्टर चिकित्सकों ने लोगों का तिरस्कार झेलकर भी लोगों की जान बचाकर व गांव-गांव लोगों का उपचार किया। कहा कि ऐसे 11 चिकित्सकों को चिह्नित कर उन्हें ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दीपक चौरसिया द्वारा सम्मानित किया जाएगा। बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ देवां गांव स्थित स्वामी सहजानंद स्मारक स्थल पर 11 अशोक के पौधे रोपकर किया जाएगा। इसके बाद दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन पर स्थापित प्रतिमा पर रूरल फ्रंट सोसाइटी के अध्यक्ष संजय राय शेरपुरिया द्वारा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक कोरोना जांच व सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक वैक्सीन लगवाया जाएगा।