आरएसएस ने धूमधाम से मनाया हिंदू राष्ट्र स्थापना दिवस, कहा - ‘नई पीढ़ी के स्वयंसेवकों में होना चाहिए विचारों का हस्तानांतरण’
खानपुर। क्षेत्र के अहलादपुर और मौधा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने हिन्दू राष्ट्र स्थापना दिवस मनाया। स्थापना के 96वें वर्ष में प्रवेश करने पर आरएसएस द्वारा शिवजी महाराज के हिन्दू राष्ट्र स्थापना दिवस को प्रत्येक शाखा पर उत्सव के रूप में मनाया गया। इसी क्रम में अहलादपुर शाखा के प्रभारी और जिला शारीरिक प्रशिक्षक मुकेश यादव ने कहा कि कर्मयोगियों एवं भारत माता के सच्चे सपूतों से विरासत में मिले उन विचारों का हस्तांतरण नवीन पीढ़ी के स्वयंसेवकों में होना चाहिए। हिन्दू हृदय सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज के उस देश कालखंड के प्रासंगिक विचार एवं आचरण का अनुसरण किए बिना हिन्दू राष्ट्र की परिकल्पना कर पाना असंभव सा प्रतीत होता है। शिवाजी महाराज का समूचा व्यक्तित्व सम्पूर्ण हिन्दू समाज के लिए आज भी आदर्श है। वहीं मौधा शाखा के प्रभारी और खण्ड कार्यवाह मनोज कुमार ने बताया कि आज ही के दिन 347 वर्ष पूर्व वर्ष 1674 में छत्रपति शिवाजी का राज्याभिषेक हुआ था, इसलिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आज के गौरवशाली दिवस को हिन्दू साम्राज्य पर्व के रूप में मनाता आ रहा है। कहा कि आज का हिन्दू समाज धर्मांतरण के संक्रमणकाल से गुजर रहा है, जिससे मुक्ति पाने के लिए ऊंच-नीच, बड़े-छोटे जाति वर्ग के भेदभाव को भूलकर हर हिन्दू को एकजुट होना होगा।