शताब्दी न्यूज इफेक्ट : खबर से जागरूक हुए बीडीसी ने बदली ग्रामीणों की सोच, अब वैक्सीन लगवाने के लिए लगती है भीड़





खानपुर। क्षेत्र के दरबेपुर गांव में कोरोना टीकाकरण न होने को लेकर बीते दिनों प्रमुखता से प्रकाशित शताब्दी न्यूज की खबर का ये असर हुआ कि नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य ने ग्रामीणों को जागरूक करने का बीड़ा उठा लिया और अब स्थिति ये है कि टीकाकरण केंद्र पर ग्रामीण टीका लगवाने के लिए बवाल कर रहे हैं। जबकि पूर्व में काफी समझाने के बाद भी टीकाकरण कराने को वो तैयार नहीं थे। दरबेपुर गांव में बीते दिनों अराजक तत्वों द्वारा टीकाकरण को लेकर कई अफवाह फैलाए गए थे। जिसके चलते लोग टीकाकरण को नहीं आते थे और स्वास्थ्य टीम निराश होकर रोजाना वापस लौट जाती थी। जिसके बाद शताब्दी न्यूज ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया। उक्त खबर का ये असर हुआ कि अपने गांव व ग्रामीणों का सम्मान बचाने के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्य चुने गए संतोष भारद्वाज ने कमर कस ली और लोगों को अपने स्तर से जागरूक करने की शुरूआत कर दी। इसके बाद वो अपने साथियों संग घर-घर जाने लगे और लोगों को टीकाकरण के लाभ बताने के साथ ही अफवाहों के बारे में जागरूक भी करने लगे। जिसका असर ये हुआ कि बुधवार को 50 लोगों ने टीकाकरण कराया और गुरूवार को 60 लोगों ने टीकाकरण कराया। जबकि अब तक गांव में अधिकांश लोग टीकाकरण को तैयार नहीं थे। संतोष के जागरूक करने के बाद स्थिति ये हो गई कि टीकाकरण केंद्रों पर भीड़ उमड़ पड़ी, जिसके चलते वहां पर डोज ही खत्म हो गया और वहां पहुंचे लोग टीम संग बहस तक करने लगे। ये देख लोगों का कहना था कि भले ही बवाल हो रहा हो लेकिन ये इस मायने में सुखद है कि ये बवाल टीका न लगाने के लिए नहीं, बल्कि टीकाकरण कराने के लिए हो रहा है। वहीं टीम ने वहां पर पुलिस सुरक्षा में टीकाकरण कराने की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाने के साथ 31 जुलाई तक मनेगा जनसंख्या स्थिरता पखवारा
तीसरी लहर से बच्चों को बचाने को सरकार अलर्ट, 12 माह तक के बच्चों लिए सरकार ने जारी किए निर्देश, बच्चों को आए ये लक्षण तो इन हेल्पलाइन करें संपर्क >>