कमल संदेश पदयात्रा : 9वें दिन सैदपुर समेत सदर में पहुंची यात्रा





सैदपुर। भाजपा द्वारा चलाई जा रही कमल संदेश पदयात्रा कार्यक्रम नौवें दिन रविवार को सैदपुर नगर में चलाई गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह के नेतृत्व में यात्रा रामलीला मैदान से शुरू होकर पूरे नगर में घर घर जाकर लोगों को पार्टी की नीतियों व सरकार की योजनाओं से अवगत कराया। पदयात्रा शुरू होने के पश्चात तहसील स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसके पश्चात गगनभेदी नारे लगाते हुए कार्यकर्ता टोलियां बनाकर पूरे नगर में निकल गए। जिलाध्यक्ष ने कहा कि हम कार्यकर्ता देश मे आम आदमी के जीवन स्तर को सुधारने के लिए काम करते हैं। सत्ता का लाभ आम व जरूरतमंद को मिले इसके लिए पार्टी लगातार काम कर रही है। इस मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बृजेंद्र राय, देवव्रत चौबे, नरेंद्र पाठक, महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मीरा श्रीवास्तव, रघुवंश सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुमित तिवारी, सौम्यप्रकाश बरनवाल, हरिनाथ सोनकर, अविनाश बरनवाल, ओंकार मिश्रा, दुर्गेश सिंह, अविनाश सिंह, रंजन तिवारी, श्रीकांत सिंह, पूनम मौर्य आदि मौजूद थे। इसी क्रम में सदर विस के चांड़ीपुर बाघी, लोलेपुर आदि गांवों में विस प्रमुख अच्छेलाल गुप्ता के नेतृत्व में पदयात्रा कार्यक्रम चलाया गया। इस मौके पर मनोज बिंद, भानु जायसवाल, गोपाल राय, मनोज कुशवाहा, अनिल सिंह, नंदलाल वर्मा, पवन राय, आनन्द राय, रामबचन पासवान, प्रेम नारायण चौबे, हरिद्वार पांडेय, अखिलेश प्रताप सिंह, रविन्द्र जायसवाल, मनोज सिंह, प्रदीप राय, आनन्द राय आदि मौजूद थे। इसी क्रम में देवकली के जेवल, छपरा, मंझरिया, शेखपुर, रामपुर मांझा आदि गांवों में कमल संदेश पदयात्रा निकाली गई। इस मौके पर दिलीप गुप्ता, कमलेश कुशवाहा, देवेन्द्र सिंह, प्रेमप्रकाश श्रीवास्तव, अनिल निषाद, श्यामबिहारी निषाद, मदन निषाद, लक्ष्मण बिन्द, विपुल शर्मा, डा. सुभाष पाण्डेय, राकेश राय, दरोगा सोनकर आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पूर्व प्रधान के निधन पर शोक, सभा कर दी श्रद्धांजलि
भारत को स्वच्छ करते ही लेंगे दम, शपथ के साथ रामघाट पर युवाओं ने चलाया अभियान >>