बिना स्ट्रेचर सकुशल मरीज ले जाने व जल संरक्षण का बच्चों ने सीखा तरीका





बहरियाबाद। क्षेत्र के मरदह स्थित माता राजकुमारी देवी शिक्षा वाटिका निकेतन में हिंदुस्तान स्काउट गाइड के तत्वावधान में चल रहे तीन दिवसीय शिविर के दूसरे दिन छात्रों को रस्सी की गांठ बांधने, आपदा प्रबंधन, राष्ट्र के संकट काल के अलावा बिना स्ट्रेचर के लोगों को इलाज के लिए ले जाने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक दिनेश भारद्वाज व नंदिनी भारती ने सभी में देश प्रेम की भावना जगाते हुए कहा कि देश के हर व्यक्ति को मुसीबत के समय सहायता के लिए स्काउट गाइड तैयार रहते हैं। इसके पश्चात उनमें महिला सशक्तिकरण, 1090, 181 आदि के उपयोग, स्वच्छता अभियान, जल संरक्षण, पर्यावरण जागरूकता, ट्रैफिक नियम आदि के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर जिला संगठन आयुक्त अरविंद यादव, प्रबंधक राधेश्याम विश्वकर्मा, अनुज कुमार विश्वकर्मा, प्रियंका जायसवाल, अलका यादव आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शिविर लगाकर आयुष्यमान योजना के लाभार्थियों में बांटे बीमा कार्ड
नीलगाय से टकराने से दारोगा की मौत, कुंभ में थी तैनाती >>