जखनियां : 90 पद के सापेक्ष 698 ने किया नामांकन, सदस्य के 1100 पद के लिए सिर्फ 276 ने किया नामांकन





जखनियां। पंचायत चुनाव के लिए शनिवार को स्थानीय ब्लॉक में नामांकन किया गया। इस दौरान ब्लॉक के 12 न्याय पंचायतों के 90 ग्राम प्रधान पद व सदस्यों के लिए लगभग 1100 पद हैं। वहीं बीडीसी के लिए 111 वार्ड हैं। ब्लॉक में बीडीसी के नामांकन के लिए 8 काउंटर बनाए गए हैं। आरओ कमल किशोर सिंह ने बताया कि ऑनलाइन फीडिंग के लिए भी कंप्यूटर ऑपरेटरों के लिए 12 काउंटर बनाए गए हैं। बताया कि नामांकन 17 व 18 अप्रैल को होने के बाद नामांकन पत्रों की जांच 19 व 20 अप्रैल को होगी। वहीं 21 अप्रैल को नाम वापसी के बाद शाम 3 बजे से चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। बताया कि कार्यक्रम को संचालित करवाने के लिए एक आरओ व बीस एआरओ लगाए गए हैं। इसी क्रम में जखनियां ब्लॉक में प्रधान पद के लिए कुल 698, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए कुल 513 व ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए कुल 276 लोगों ने नामांकन किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पंचायत चुनाव में महिलाओं की बढ़ी भागीदारी फिर भी घूंघट की आड़ में पहुंची नामांकन करने, लोगों ने पूछा - ‘घर के अंदर से देखेंगी काम या मुख्यधारा में आकर करेंगी विकास’
खानपुर : चोरी की मोबाइल व तमंचा संग दो बदमाश गिरफ्तार >>