पंचायत चुनाव में महिलाओं की बढ़ी भागीदारी फिर भी घूंघट की आड़ में पहुंची नामांकन करने, लोगों ने पूछा - ‘घर के अंदर से देखेंगी काम या मुख्यधारा में आकर करेंगी विकास’





जखनियां। बदलते परिवेश व सभी क्षेत्रों में महिलाओं की बढ़ती हिस्सेदारी के बीच पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान व बीडीसी आदि के लिए आरक्षित पदों पर गांव के प्रतिनिधित्व करने की इच्छा से घूंघट की आड़ में नामांकन करने पहुंची महिलाओं ने अपना पर्चा दाखिल किया। गांव की प्रथम व्यक्ति बनने के सपने को लेकर नामांकन करने पहुंची महिलाओं के नामांकन के दौरान भी घूंघट में रहने को लेकर लोगों में इस बात की चर्चा रही कि क्या वो जीतने के बाद भी इसी तरह से घर के अंदर से ही गांव का कामकाज देखेंगी या मुख्य धारा में आकर गांव का विकास करेंगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : कोरोना संक्रमित मिलने पर प्रत्याशी को लौटाया गया वापस, मीडियाकर्मियों पूछने के बाद हुआ कोरोना डेस्क का इंतजाम
जखनियां : 90 पद के सापेक्ष 698 ने किया नामांकन, सदस्य के 1100 पद के लिए सिर्फ 276 ने किया नामांकन >>