घोषणा के पहले ही दिन पीएचसी से नदारद रही कोरोना की वैक्सीन, बैरंग लौटे लोग





भीमापार। स्थानीय बाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड-19 की वैक्सीन न होने के चलते गुरूवार को दर्जनों लोग वापस चले गए। महामारी की वैक्सीन उपलब्ध न होने पर लोगों में हैरानी के साथ ही असंतोष भी है। गुरूवार से 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगवाने की घोषणा की गई थी। ऐसे में पंजीकरण कराकर गुरूवार को जब लोग केंद्र पर पहुंचे तो वहां कर्मियों ने बताया कि वैक्सीन खत्म हो गई है तो कैसे लगाया जाए। कहा कि वैक्सीन आने पर ही लगेगी। एक तरफ देशभर में कोरोना फिर से सिर उठा रहा है तो दूसरी तरफ इस तरह से वैक्सीन का न होना, लोगों में गुस्से का कारण बन रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 400 रूपयों के लिए अधेड़ की हत्या करने वाले 5 गिरफ्तार, फरार होने की थी तैयारी
अज्ञात कारणों से लगी आग में मड़ई व गेहूं की फसल राख, गाय व भैंस भी झुलसे >>