400 रूपयों के लिए अधेड़ की हत्या करने वाले 5 गिरफ्तार, फरार होने की थी तैयारी





नंदगंज। स्थानीय पुलिस ने गुरूवार की भोर में ही शादियाबाद तिराहे से भागने की फिराक में खड़े 5 हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। होली के दिन भेड़ुआ गांव में 400 रूपए के विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट में एक पक्ष के चंद्रमा बिंद की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक के भाई धनमान बिंद ने 6 के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। इस बीच गुरूवार की भोर में एसआई सुरेन्द्र सिंह को सूचना मिली कि शादियाबाद तिराहे पर 5 हत्यारोपी बस के इंतजार में खड़े हैं। जिसके बाद उन्होंने छापेमारी करके वहां मौजूद हत्यारोपी प्रिंस उर्फ प्रमोद, रामविलास बिंद, रामलोचन बिंद, विनोद कुमार व सोनू कुमार निवासी भेडुवा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में प्रिंस व रामविलास ने घटनास्थल से कुछ दूर गेहूं के खेत से हत्या में प्रयुक्त डंडा बरामद कराया। बताया कि मजदूरी के 400 रूपयों के चलते प्रिंस उर्फ प्रमोद व चन्द्रमा बिंद में विवाद हो गया था। जिसमें दोनों पक्ष लामबंद होकर एक दूसरे पर लाठी व डण्डे से पिल पड़े। जिसमें गंभीर रूप से घायल चंद्रमा की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। थानाध्यक्ष सत्येन्द्र राय ने बताया कि फरार एक आरोपी भी जल्द ही गिरफ्तार हो जाएगा। टीम में एसआई सुरेंद्र सिंह, एसआई दयाराम मौर्य, कांस्टेबल धर्मेंद्र, देवानंद, विकास, फूलचंद यादव, महिला कांस्टेबल सोनम सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मामूली विवाद में किशोर की हत्या करने वाले 4 हत्यारोपी गिरफ्तार, पीट-पीटकर नृशंसता से की थी हत्या
घोषणा के पहले ही दिन पीएचसी से नदारद रही कोरोना की वैक्सीन, बैरंग लौटे लोग >>