जनसंपर्क के साथ गांवों की समस्याओं का भी मूल्यांकन करते चल रहे डॉ. मुकेश, जीत के बाद समस्याओं का कराएंगे समाधान
सैदपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में भले ही अभी काफी दिन हों लेकिन प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत को सुनिश्चित करने में जी-जान से जुटे हुए हैं। इसी क्रम में सादात तृतीय से जिला पंचायत पद की उम्मीदवार सपना सिंह की जीत को पक्की करने में डॉ. मुकेश सिंह व उनके भाई और सपना सिंह के पति पंकज सिंह चंचल ताबड़तोड़ क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं। जनसंपर्क के अलावा डॉ. मुकेश सामने आ रही जनसमस्याओं को भी दूर करते हुए चल रहे हैं और आमजनों की समस्याओं का भी अभी से संज्ञान लेकर उन्हें भरसक दूर कर रहे हैं। डॉ. सिंह सोमवार को बड़ागांव में पहुंचे, जहां बस्ती में मौजूद अंबेडकर प्रतिमा की छत बनवाने के लिए उन्होंने 25 हजार रूपये की निर्माण सामग्री प्रदान की। इसके अलावा तीन गरीबजनों का निःशुल्क उपचार कराने की भी घोषणा की। गांव में पता चला कि एक विधवा व एक अशक्त महिला किसी तरह जीवन काट रही है, जिसके बाद उन्होंने उसे भी 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता उसके घर जाकर दी। बड़ागांव में मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए भी 10 हजार रूपये प्रदान किए। वहीं मंगलवार को वो रिस्ती, खिदिरगंज, जगदीशपुर, कुआंटी व बड़ागांव में जनसंपर्क के लिए पहुंचे। वहां भी लोगों से वोट मांगने के साथ ही जनसमस्याओं का भी मूल्यांकन करते हुए चल रहे थे। डॉ. मुकेश ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान गांव व क्षेत्र की मूल समस्याएं सामने आती हैं। ऐसे में उनका आंकलन व मूल्यांकन करते हुए हम व हमारी टीम चल रही है। ताकि जीत के बाद उन समस्याओं को दूर किया जा सके। कहा कि अध्यक्ष पद पर जीत हासिल कर जिले का सर्वांगीण विकास ही हमारा उद्देश्य है।