प्रधानाध्यापिका व शिक्षक स्कूल से रहे नदारद, स्कूल चलाते मिले प्रधानाध्यापिका के पति, बीईओ ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब
कर्नलगंज। सरकार द्वारा जहां बच्चों को शिक्षित बनाने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं और उसके लिए निःशुल्क किताब, ड्रेस, जूता-मोजा आदि भी वितरित कराया जा रहा है। लेकिन कुछ स्थानों पर सरकार के मंसूबे पर पूरी तरह पानी फिरता नजर आ रहा है। मामला क्षेत्र के गुरवलिया प्राथमिक विद्यालय नए पुरवा का है। जहां पर प्रधानाध्यापिका प्रीति वर्मा, सहायक अध्यापिका मंजू देवी तथा शिक्षामित्र काजल सिंह की तैनाती होने के बावजूद सोमवार की दोपहर में करीब 12 बजे मौके पर पहुंचने पर स्कूल से सभी नदारद थे। प्रधानाध्यापिका, सहायक अध्यापिका तथा शिक्षामित्र का कोई अता पता नहीं था लेकिन स्कूल में प्रधानाध्यापिका के पति जरूर मौजूद थे। उनसे पूछने पर उन्होंने बताया कि हम विद्यालय में बच्चों का मोजा रखने आए थे। प्रधानाध्यापिका के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया की कागज जमा करने गई हैं तथा शिक्षामित्र व सहायक अध्यापक अनुपस्थित हैं। जिसकी जानकारी जब प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय मोहन तथा खंड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह को दी गई तो उन्होंने अनुपस्थित अध्यापिका को नोटिस जारी करते हुए वेतन बाधित करने की कार्यवाही करने का आश्वासन दिया और यह भी बताया कि नोटिस का जवाब तीन दिन में मांगा गया है जिसके उपरान्त विभागीय कार्रवाई की जायेगी।