सैदपुर में महिला रिपोर्टिंग चौकी के मूर्त रूप लेने से हर्ष, जल्द होगी महिला उपनिरीक्षक की तैनाती, भवन का हो रहा चयन





सैदपुर। शासन के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमप्रकाश सिंह द्वारा जिले में दो महिला रिपोर्टिंग चौकी खोले जाने की कवायद के बाद महिलाओं में हर्ष का माहौल है। दो महिला रिपोर्टिंग चौकियों में से एक चौकी सैदपुर में खुलेगी। इसके लिए कोतवाली परिसर में ही कक्ष का भी चयन किया जा रहा है। चौकी के लिए बेहतर कक्ष के रूप में कोतवाली में घुसने के दौरान ही परिसर में बने मंदिर के बगल में बने नए आरक्षी भवन में पहले कक्ष को चुने जाने की उम्मीद जताई जा रही है। उक्त कक्ष को महिला रिपोर्टिंग चौकी बनाए जाने के पीछे उक्त स्थान की गोपनीयता बताई जा रही है। क्योंकि ऐसा करने से वहां फरियाद लेकर आई महिलाओं की गोपनीयता बरकरार रहेगी। जिला मुख्यालय से चौकी को शुरू कर दिए जाने के बाद उसे तत्काल प्रभाव से शुरू कर दिया गया है और वहां दो महिला कांस्टेबलों की तैनाती भी हो गई है, लेकिन पूरी व्यवस्था होने में अभी कुछ समय है। पदस्थ एसपी सिटी के निर्देशन में व जिले के महिला थाने से जुड़कर काम करने वाली उक्त रिपोर्टिंग चौकी पर जहां 2-2 महिला व पुरूष कांस्टेबल तैनात होंगे, वहीं एक महिला उपनिरीक्षक को वहां का प्रभार देकर चौकी प्रभारी बनाया जाएगा। इसके लिए महिला एसआई रेनू का नाम सामने आ रहा है और उम्मीद है कि जल्द ही वो यहां पर चार्ज ले लेंगी। फिलहाल, कोतवाली में महिलाओं के लिए महिला हेल्प डेस्क सुचारू है और वहां पर महिला आरक्षियों की तैनाती होती है और वहां भी फरियादियों के गोपनीयता का पूरा ध्यान रखा गया है। इस बाबत प्रभारी कोतवाल घनानंद त्रिपाठी ने बताया कि फिलहाल कोतवाली में ही दो जगह को देखा जा रहा है, जो उचित लगेगा वहीं पर चौकी बनेगी। महिला उपनिरीक्षक के बाबत कहा कि अभी कौन आ रहा है, ये जानकारी नहीं है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए सादात तृतीय से सामने आई जिले की बड़ी दावेदारी, 4 एमएलसी, 4 प्रमुख व 30 साल से प्रधानी रखने वाले परिवार की सपना सिंह होंगी प्रत्याशी
युवक पर बदमाशों ने की कथित रूप से फायरिंग, 4 के खिलाफ तहरीर >>