जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए सादात तृतीय से सामने आई जिले की बड़ी दावेदारी, 4 एमएलसी, 4 प्रमुख व 30 साल से प्रधानी रखने वाले परिवार की सपना सिंह होंगी प्रत्याशी
सैदपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष पद की दावेदारी में अब एक मजबूत चेहरा आ जाने के बाद जिले की राजनीति में खलबली मच गई है। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए जिले के सबसे मजबूत दावेदारों में से एक कौशिक परिवार की बहू ने चुनाव में इंट्री की है। सैदपुर के अहिरौली निवासी समाजसेवी शिवशंकर सिंह की पुत्रवधू व पूर्व जिपं सदस्य पंकज सिंह चंचल की पत्नी सपना सिंह की जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मजबूत दावेदारी रहेगी। इसके लिए वो सादात की तृतीय सीट से जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव लड़ेंगी। पंकज सिंह के बड़े भाई व जिले के वरिष्ठ नेता डॉ. मुकेश सिंह ने बताया कि अबकी बार जिले की अध्यक्षीय सीट के लिए हमारी दावेदारी रहेगी और निश्चित ही हम जीत रहे हैं। बताया कि ये चुनाव जनसमर्थन का है और सभी दल के लोगों ने हमें समर्थन देने का निर्णय लिया है। इसलिए हम इस चुनाव को निर्दलीय लड़ने जा रहे हैं। बताया कि अब तक उनके परिवार में 4 बार एमएलसी, 4 बार ब्लॉक प्रमुख पद, 1 बार जिला पंचायत सदस्य पद व 30 साल से लगातार ग्राम प्रधान का पद बरकरार है। डॉ. मुकेश सिंह ने बताया कि ये चुनाव महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा।