श्रीराम मंदिर निर्माण को 8 साल की ऋतु ने किया वास्तविक समर्पण, गुल्लक फोड़कर दिए 1160 रूपए, कही ऐसी बात कि हतप्रभ रह गए सब
जखनियां। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र मंदिर निर्माण के लिए जुटाई जा रही सहयोग राशि देने की आखिरी तिथि को लोग बढ़ चढ़कर आगे आए। इसी क्रम में रामभक्तों को पदुमपुर ग्राम निवासी अजय विक्रम सिंह की 8 वर्षीय पुत्री ऋतु सिंह ने अपना गुल्लक फोड़कर उसमें मौजूद 1160 रूपयों की समर्पण निधि राम भक्तों को सौंपी। इसके साथ परिवार के सभी सदस्यों ने समर्पण राशि मंदिर के लिए सौंपी। भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने कहा कि श्रीराम मंदिर के लिए इस क्षेत्र के लोगों ने अपार जन सहयोग दिया। 27 फरवरी को यह समर्पण निधि अभियान समाप्त हो रहा है। लोगों का अपने आराध्य देव प्रभु श्रीराम के लिए अर्पण की भावना कूट-कूट के भरी हुई है। बताया कि जब रामभक्त पदुमपुर में लोगों से समर्पण निधि ले रहे थे, उस समय एक छोटी सी बच्ची ऋतु ने अपना गुल्लक फोड़ के 1160 रुपए की राशि राम भक्तों को सौंप दी। पूछने पर बच्ची ने कहा कि जब राम मंदिर निर्माण की बात टीवी पर देखी तभी दिमाग में आया था कि पिताजी द्वारा पॉकेटमनी के लिए दी जाने वाली राशि को जुटाकर मंदिर के लिए दूंगी। 8 साल की बच्ची की ऐसी बात सुनकर सभी गदगद हो गए और आस्था व संस्कृति के प्रति गौरवान्वित भी महसूस किया। इस मौके पर भाजपा नेता दयाशंकर सिंह, अभय सिंह, राजेश यादव, आनंद विक्रम सिंह, राजू गुप्ता, सुरेंद्र चौरसिया, जितेंद्र चंद्र शर्मा आदि रहे।