रक्षामंत्री की सुरक्षा में चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे सुरक्षाकर्मी, नई बनी सड़क की जांच में हुआ संदेह तो खुदवा दी सड़क





सैदपुर। अयोध्या के फैजाबाद स्थित गोसाईंगंज सीएचसी पर एमएबीबीएस चिकित्सक डॉ. विजेंद्र की शादी में आए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की सुरक्षा में चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात थी। कोतवाली से लगायत कार्यक्रम स्थल तक हर जगह पुलिसकर्मी तैनात थे। हालांकि रक्षामंत्री का निजी कार्यक्रम होने के चलते सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस के कंधों पर थी और अर्धसैनिक बलों की सेवा सुरक्षा के लिए नहीं ली गई थी। रक्षामंत्री की सुरक्षा व्यवस्था माकूल करने के लिए कार्यक्रम स्थल के करीब 500 मीटर तक के दायरे में घरों की छतों पर भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। वहीं उनके आने के घंटों पूर्व से ही स्निफर डॉग व मेटल डिटेक्टर से पूरे रास्ते व कार्यक्रम स्थल की जांच की गई। इस दौरान एक स्थान पर नई बनी सड़क के नीचे कुछ होने की आवाज होने पर सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल उक्त सड़क की खुदाई करा दी तो वहां से प्लास्टिक का एक टुकड़ा मिला, जिसके बाद सभी ने चैन की सांस ली। इधर रक्षामंत्री को दिए जाने वाले खाद्य पदार्थ की भी बारीकी से जांच की गई। खाद्य विभाग व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरे सामान की जांच की। रक्षामंत्री के लिए पिस्ता, किशमिश, काजू, बादाम, मेथी की साग, पूरी, मिठाई, अखरोट, सोया, पनीर समेत कुल 18 तरह के खाद्य सामग्रियों को दिया जाना था। जिन्हें खाद्य विभाग की टीम द्वारा जांचा गया और उम्मीद थी कि रक्षामंत्री उसे चखेंगे। इसके लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी लईक अहमद व उनकी टीम समेत चिकित्सकीय टीम ने खाने को चखकर देखा। इसके बाद उसे प्रमाणित किया। लेकिन रक्षामंत्री ने सिर्फ रोस्टेड काजू को ही चखा। इसके बाद बंद बोतल से पानी पिया। इधर कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था ऐसी थी कि अंदर सिर्फ उन्हीं लोगों को जाने की इजाजत थी जिनके नाम सुरक्षा एजेंसियों की सूची में थे। जिसके चलते अधिकांश मीडियाकर्मी भी बाहर ही रह गए। वहीं अंदर जाने को लेकर कई नेताओं की भी सुरक्षाकर्मियों से हुज्जत हुई। इस दौरान काफिले के साथ ही जिलाधिकारी मंगला प्रसाद व एसपी ओमप्रकाश सिंह पहुंचे थे। उनके कुछ ही देर पूर्व एनएसजी की टीम पहुंची थी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दत्तक पुत्र की शादी से गदगद ‘पिता’ राजनाथ ने जाने के बाद कुछ यूं किया काम, पूरी दुनिया के सामने दिखाया ऐसा अपनापन
श्रीराम मंदिर निर्माण को 8 साल की ऋतु ने किया वास्तविक समर्पण, गुल्लक फोड़कर दिए 1160 रूपए, कही ऐसी बात कि हतप्रभ रह गए सब >>