बेहद प्राचीन सांप देख मची अफरा-तफरी, एसडीएम ने वनकर्मियों को भेजकर कराया रेस्क्यू





जखनियां। क्षेत्र के हुसेनपुर गांव में रविवार को मोनू सिंह के घर में काफी पुराने समय का बेहद जहरीला सांप निकलने पर पूरे घर में अफरा तफरी मच गई। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना एसडीएम सूरज यादव को दी। जिसे गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी ने डीएफओ गिरीश चंद्र त्रिपाठी को सूचना देकर सांप को रेस्क्यू करने को कहा। जिसके बाद क्षेत्रीय वन अधिकारी भूपेंद्र बहादुर सिंह वनकर्मी रजनीश कुमार, अनिल कुमार, सुरेंद्र और श्यामलाल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद सांप को पकड़कर अपने साथ लेते गए। मोनू ने बताया कि यह सांप बीते एक सप्ताह से घर के पास दिखाई देता था लेकिन बेहद प्राचीन समय का देखकर लोग इसे मारने का दुस्साहस न कर श्रद्धापूर्वक हाथ जोड़कर आगे बढ़ जाते थे। वहीं कुछ देर बाद सांप भी गायब हो जाता था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 24 सालों में पहली बार बजट पेश करने पर ऊपर गया शेयर सूचकांक, ई-पोर्टल से जुड़ेंगी देशभर की मंडियां - प्रभारी मंत्री
सैदपुर/जखनियां : युवाओं ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि, किसान सभा ने निकाला कैंडल मार्च >>