आधा दर्जन गांवों में कोटेदार चयन की प्रक्रिया हुई लंबित, स्वयं सहायता समूहों के शत प्रतिशत गठन न होने से आ रही समस्या





खानपुर। थानाक्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में अब नए कोटेदारों की चयन प्रक्रिया अधर में लटक गई है। शुक्रवार को दुकानों का आवंटन कराने पहुंचे बीडीओ व एडीओ कोऑपरेटिव ने बताया कि चयन प्रक्रिया में महिला सहायता समूह को वरीयता दी जाएगी। शुक्रवार को बीडीओ दिनेश मौर्य व एडीओ कोऑपरेटिव मनोज सिंह क्षेत्र के सोनियापार, सरवरपुर, गौरी, मकरसन, इचवल आदि गांवों में राशन की दुकान का आवंटन कराने पहुंचे थे। वहां उन्होंने बताया कि नए कोटेदारों के चयन में महिला सहायता समूहों को प्राथमिकता दी जाएगी। बताया कि कोटेदारों के चयन में इन गांवों के ग्रामीणों ने खुली बैठक में हाथ उठाकर वोटिंग करने से मना कर दिया। बताया कि कई गांवों में महिलाओं के स्वयं सहायता समूह की समिति पूरी तरह से नहीं बन पाई है। जिसके चलते वहां दुकानों के संचालन का अधिकार देने में बाधा आ रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< निःशुल्क शिविर में 122 का हुआ उपचार, 28 मरीजों के मोतियाबिंद का हुआ ऑपरेशन
चोरों ने दी पुलिस को बड़ी चुनौती, थाने से सटे दुकान का शटर चांडकर हजारों की चोरी >>