निःशुल्क शिविर में 122 का हुआ उपचार, 28 मरीजों के मोतियाबिंद का हुआ ऑपरेशन
कर्नलगंज। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नेत्र शिविर का आयोजन जिला अंधता निवारण समिति गोंडा द्वारा किया गया। जिसमें 122 मरीजों की जांच कर उनका उपचार किया गया। उनमें से 28 मरीज मोतियाबिंद के ऑपरेशन के योग्य पाये गये। जिसके बाद लेंस प्रत्यारोपण विधि से सर्जन डॉ. पुनीत कुमार श्रीवास्तव व नेत्र परीक्षण अधिकारी डॉ. एके गोस्वामी द्वारा सफल ऑपरेशन किया गया। डॉ. गोस्वामी ने बताया कि सीएचसी पर प्रत्येक बुधवार को निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन होता है। जिसमें प्रत्येक कार्य दिवस पर नेत्र रोगों से पीड़ित मरीजों की जांच कर इलाज व चश्मे के लिए नंबर जांचे जाते हैं।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज