बारिश के बाद शुरू हुई बर्फीली हवाओं ने लोगों को कंपाया, अलाव न गिरने से लोगों में आक्रोश





जखनियां। सर्दियां आने के साथ ही शीतलहर भी शुरू हो गई है। मंगलवार की आधी रात में घंटों तक बारिश के बाद से ही क्षेत्र में तेज बर्फीली हवाएं शुरू हो गई हैं। गुरूवार को भी पूरे दिन बर्फीली हवाएं चलने से के बाद लोग धूप का इंतजार करने नजर आए। वहीं बाजार में जहां लोग अलाव ढूंढते दिखे तो दूसरी तरफ दुकानदार अपनी दुकानों के सामने बोरा, कार्टून आदि जलाकर तापते दिखे। हाड़ कंपाऊ सर्दी के बावजूद अब तक क्षेत्र में अलाव न गिरने के चलते लोगों में आक्रोश है। इस बाबत तहसीलदार ने बताया कि क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव गिरवाने का आदेश दे दिया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< काले कानूनों को वापस लेने तक जारी रहेगा सपा का विरोध, सपा मुखिया के आह्वान पर लगा किसान चौपाल
पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व ब्लॉक प्रमुख, इंदिरा गांधी से लगायत कई मुख्यमंत्रियों तक थी पकड़ >>