काले कानूनों को वापस लेने तक जारी रहेगा सपा का विरोध, सपा मुखिया के आह्वान पर लगा किसान चौपाल
बहरियाबाद। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव द्वारा शुरू किए गए किसानों के सम्मान में, समाजवादी पार्टी मैदान में अभियान के तहत गुरूवार को क्षेत्र के कबीरपुर में किसान चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व विधायक सुब्बा राम ने नए कृषि कानूनों का विरोध करते हुए लोगों से इस किसान आंदोलन को सफल बनाने की अपील की। कहा कि केंद्र सरकार द्वारा एक के बाद एक लाए जा रहे जन विरोधी कानूनों से जनता परेशान हो गई है। इस काले कानून से किसान की फसलों व भूमि पर पूंजीपतियों का कब्जा हो जायेगा। कहा कि एमएसपी का कानून में जिक्र न होने से किसान बर्बाद हो जायेगा। कहा कि इस कानून को सरकार को वापस लेना ही होगा और वापस लेने तक हमारा विरोध जारी रहेगा। इस मौके पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव डॉ. संजय कन्नौजिया, माशिसं के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव, शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष मार्कण्डेय यादव, विस महासचिव डॉ. निसार अंसारी, संकठा चौहान, रामकृष्ण सोनकर, उपेन्द्र कुशवाहा, जसवंत कुमार, इंद्रजीत यादव, संजय यादव, अल्पसंख्यक मोर्चा के विस अध्यक्ष हेशामुद्दीन सिद्दिकी आदि रहे। अध्यक्षता कमलेश यादव उर्फ भानु ने किया।