कोविड-19 के लिए बनाए गए लेवल-1 अस्पताल के बदहाली का वीडियो वायरल, राजकुमार पांडेय की मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद यहां शिफ्ट हुआ लेवल-1 अस्पताल
ग़ाज़ीपुर। जिले में कोरोना मरीजों के स्वास्थ्य के लिए जिम्मेदार लेवल-1 अस्पताल की बदहाल तस्वीर सामने आयी है। अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों ने वीडियो वायरल कर गाजीपुर में कोविड अस्पताल की बदहाल व्यवस्था की पोल खोली है। इसके बावजूद जिले का स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन पूरी तरह बेपरवाह नजर आ रहा है। वायरल वीडियो मरीजों को भोजन न दिए जाने की शिकायत की जा रही है। वहीं पर मौजूद एक मरीज पियूष कुमार विश्वकर्मा द्वारा कहा जा रहा है कि 3 बज गया है और अब तक खाना नहीं दिया गया है, कुछ कहने पर 21 दिन के लिए वाराणसी भेजने की धमकी दी जाती है। उक्त वीडियो को देखने के बाद पूर्वांचल युवा मोर्चा के अध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने इस वीडियो को मुख्यमंत्री कार्यालय को ट्वीट किया और कार्यवाही की मांग की। मंगलवार को स्वास्थ्य महकमे की टीम कोविड-19 अस्पताल पहुंचकर वहां से तमाम मरीजों को दूसरे सेंटर पर भेजने की कवायद शुरू कर दी है। साथ ही लेवल-1 अस्पताल को मुहम्मदाबाद से शिफ्ट करके उसे नंदगंज के सहेड़ी स्थित शम्मे गौसिया अस्पताल पर बनाने के साथ ही उसे 180 बेड की क्षमता का कर दिया गया है। इस कार्रवाई को निश्चित ही राजकुमार पांडेय द्वारा किए गए ट्वीट का असर माना जा रहा है। श्री पांडेय ने कहा कि यदि कोविड सेंटर में रहने वाले लोगों को सुविधा नही मिलेगी तो जाहिर सी बात है वो भागेंगे ही। ऐसे में घर बार से बाहर रह रहे लोगों के प्रति यदि प्रशासन संवेदनशील रहे तो वो भी सहयोग करेंगे।