एक देश में एक निशान, एक विधान व एक प्रधान के सपने को मोदी सरकार ने किया पूरा, 67वें पुण्यतिथि पर याद किए गए डॉ. श्यामा प्रसाद
गाजीपुर। महान शिक्षाविद, प्रखर वक्ता व जनसंघ संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 67वें पुण्यतिथि पर मंगलवार को भाजपा के जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह के नेतृत्व में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्व. मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि जिस राष्ट्रवादी सोच को लेकर जन संघ एवं भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई, महामनीषी डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की उसी सोच को आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में साकार किया जा रहा है। ये उनके प्रति राष्ट्र की सच्ची श्रद्धांजलि है। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कृष्णबिहारी राय ने कहा कि महान विद्वान डा. श्यामा प्रसाद ने देश में एकता और अखंडता के प्रति जो बलिदान दिया वो अतुलनीय है। उनकी दृढ़ इच्छा थी भारत में एक विधान, एक प्रधान तथा एक निशान होना चाहिए, जिसे भाजपा की मोदी सरकार ने पूरा किया है। इस मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बृजेन्द्र राय, सरोज कुशवाहा, जितेन्द्र नाथ पांडेय, मुराहू राजभर, सुनील सिंह, प्रो. शोभनाथ यादव, राजेश राजभर, बालकृष्ण त्रिवेदी, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, अवधेश राजभर, अच्छेलाल गुप्ता, सुमित तिवारी, राकेश यादव, सुरेश बिंद, रामनरेश कुशवाहा, विष्णु प्रताप सिंह, शशिकान्त शर्मा आदि रहे। संचालन जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय ने किया।