रफ्तार का कहर : ट्रक ने युवक को रौंदा, एक माह में जाने वाला था देश की हिफाजत करने
गाजीपुर। कोतवाली क्षेत्र के सुखदेवपुर स्थित चौराहे पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने चौराहे को जाम कर दिया। जिसके बाद पहुंची पुलिस ने समझाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माने। बाद में पहुंचे एसडीएम के समझाने बुझाने व आश्वासन पर उन्होंने जाम समाप्त किया। इस बीच दोनों तरफ वाहनों की काफी लंबी कतार लग गई थी। फूलपुर निवासी दिनेश कुशवाहा 21 पुत्र महेंद्र बुधवार को बाइक से सब्जी मंडी जा रहा था। इस बीच सुखदेवपुर चौराहे के पास ट्रक ने उसे कुचल दिया। घटना के बाद ग्रामीणों ने चौराहे को जाम कर दिया। उनका आरोप था कि कुछ ही मीटर दूर स्थित पुलिस चौकी होने के बावजूद पुलिस मौके पर आधे घंटे बाद पहुंची। आरोप लगा रहे थे कि पुलिसकर्मी ऐसे ट्रक चालकों से अवैध धन उगाही करते हैं। इस बीच क्षेत्राधिकारी महिपाल पाठक समेत कोतवाल पहुंच गए लेकिन ग्रामीणों ने जाम नहीं खत्म किया। बाद में पहुंचे एसडीएम रमेश मौर्य द्वारा दो ब्रेकर बनवाए जाने के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बीते वर्ष सेना के जवान व दिनेश के बड़े भाई की भी मौत हो चुकी है। दिनेश भी भाई की तरह सेना में जवान बनना चाहता था जिसके लिए उसने तैयारी की और उसका ज्वाइनिंग लेटर भी आ चुका था और अगले माह ही उसे ज्वाइन करना था। लेकिन उसके पूर्व ही काल ने उसे लील लिया। बड़े भाई की मौत के बाद अब दिनेश की मौत की सूचना पाकर परिजनों पर जैसे कहर टूट पड़ा हो। उनका रोना देखकर हर किसी की आंख भर आई।