जिले में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ा रहे प्रवासी, 7 नए पॉजीटिव के साथ जिले में कुल 42 हुई संख्या, 6 हो चुके हैं ठीक
गाजीपुर। जिले में गैर राज्यों से आए प्रवासियों के चलते कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सोमवार तक 29 हो चुकी संख्या में प्रवासियों ने इजाफा करते हुए इसे 36 तक पहुंचा गए। बीते दिनों मुंबई आदि महानगरों से आए क्वारंटाइन किए गए सैकड़ों प्रवासियों के स्वैब भेजे गए थे। जिसमें मंगलवार को 7 प्रवासियों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जिसके बाद जिले में कोरोना के वर्तमान एक्टिव मामलों की संख्या 36 व कुल पॉजीटिव हो चुके लोगों की संख्या 42 पर पहुंच गई है। उनमें से 6 ठीक भी हो चुके हैं। पुष्टि करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि सभी मरीजों को उपचार के लिए वाराणसी भेजने के साथ ही पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज किया जाना शुरू हो गया है। गौरतलब है कि जिले में मिलने वाले सभी मरीज प्रवासी हैं और सिर्फ 10 दिनों के अंदर मिले हैं।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज