वोडाफोन टॉवर में तकनीकी समस्या से दो दिनों से ठप हुआ इंटरनेट, बिजली जाने पर बातचीत भी हो जाती है ठप





बहरियाबाद। स्थानीय कस्बे में लगे वोडाफोन टावर प्लांट पर तकनीकी फॉल्ट के चलते क्षेत्र में इंटरनेट सेवा पिछले दो दिनों से पूरी तरह ध्वस्त है, जिसके चलते उपभोक्ता परेशान हैं। हालांकि शनिवार को कर्मचारियों द्वारा ठीक करने का प्रयास किया गया। टॉवर पर लगा ट्रांसफार्मर जल गया था, जिसे बदला भी गया लेकिन इलेक्ट्रॉनिक फाल्ट के चलते इंटरनेट सेवा मे उपभोक्ताओं को कोई लाभ नहीं मिल सका। प्लांट पर लगा जेनेरेटर भी खराब है। जिससे बिजली चले जाने पर नेटवर्क गायब हो जाता है और उपभोक्ताओं द्वारा फ़ोन पर बातचीत करना भी पूरी तरह से बंद हो जाता है। ये समस्या भी पिछले कई माह से बनी हुई है। उपभोक्ताओं ने विभाग के उच्च अधिकारियों से मांग किया है कि तत्काल फाल्ट को दूर कर सेवा बहाल किया जाए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ट्रक में बैठकर मुंबई से लौटा और आजमगढ़ में उतरते ही हो गई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
कोरोना के मरीजों को हेय नहीं बल्कि सम्मानित दृष्टि से देखें, खतरनाक बीमारी को हराने वालों संग ठीक नहीं है भेदभाव - एसीएमओ उमेश कुमार >>